Indian opener Rohit Sharma is expected to play a pivotal role in India's campaign in the World Cup beginning Thursday in England and Wales.And as the team prepares for the showpiece event, Sharma has revealed some interesting facts about Hardik Pandya, Virat Kohli and Bhuvneshwar Kumar. He said Pandya is the one, amongst the Indian cricketers, who is most obsessed with selfies and is also the worst dancer.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड गई हुई है। इसी दौरान आइसीसी ने खिलाड़ियों से उनके ही टीम मेंबर्स के राज जाने हैं। फोटो सेशन के साथ-साथ आइसीसी ने खिलाड़ियों के लिए गेमिंग जोन बनाया था। इसके अलावा आइसीसी ने कई खिलाड़ियों से कुछ सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब भी आइसीसी को मिला है। इसी बीच आइसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं और अपने टीम के सदस्यों के बारे में खुलासा कर रहे हैं।
#WorldCup2019 #RohitSharma #HardikPandya #ShikharDhawan